ato logo
Search Suggestion:

कपड़े और उनकी धुलाई-सफ़ाई

Last updated 21 May 2019

किसी भी व्यवसाय के लिए अलग कॉपी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें: कपड़े और उनकी धुलाई-सफ़ाई (PDF 215KB)This link will download a file

टैक्स रिटर्न तैयार करते समय आप क्या क्लेम कर सकते हैं, यह जानना आपके हित में है

आप जिन चीज़ों की ख़रीद और धुलाई-सफ़ाई की कीमत कटौती के रूप में क्लेम कर सकते हैं, वे हैं: आपके व्यवसाय के लिए विशिष्ट कपड़े, सुरक्षा के लिए कपड़े और अद्वितीय, विशिष्ट यूनिफ़ॉर्म।

  • आप अपने व्यवसाय के लिए विशिष्ट कपड़ों के लिए कटौती क्लेम कर सकते हैं। इसका मतलब है कि कपड़े विशेष रूप से आपके व्यवसाय के लिए हैं, रोज़मर्रा के आम कपड़े नहीं और उन्हें देख कर आम इंसान आपके व्यवसाय का अंदाज़ लगा सकता है।

इसका एक उदाहरण रसोइयों द्वारा पहने जानी वाली चेक पतलून है।

  • आप सुरक्षा के उन कपड़ों और जूतों के लिए कटौती क्लेम कर सकते हैं जो अपनी आय अर्जित करने के लिए आपके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों से होने वाली बीमारी या चोट के ख़तरे से आपको बचाते हैं। उन कपड़ों द्वारा आपको ख़तरे से पर्याप्त सुरक्षा मिलनी चाहिए।

उदाहरणों में शामिल हैं:

  • आग का प्रतिरोध करने वाले या धूप से सुरक्षा प्रदान करने वाले कपड़े
  • हाई-विज़ सुरक्षा बनियानें/जैकेटें
  • नर्सों के न फिसलने वाले ज़ूते
  • स्टील कैप वाले बूट
  • ओवरआल, स्मॉक्स और एप्रन जिन्हें आप अपने आम कपड़ों को गंदा होने और नुक़सान से बचाने के लिए पहनते हैं।
  • आप अपनी अनिवार्य या जो अनिवार्य नहीं है, उस यूनिफ़ॉर्म के लिए कटौती क्लेम कर सकते हैं जो उस संस्थान के लिए अद्वितीय और विशिष्ट है जहाँ आप काम करते हैं। कपड़ों को:
    • अद्वितीय माना जाएगा यदि वे केवल उस नियोक्ता के लिए ही बनाए और डिज़ाइन किए गए हैं
    • विशिष्ट माना जाएगा यदि उन पर नियोक्ता का लोगो स्थायी रूप से लगा है और वे कपड़े आम जनता द्वारा ख़रीद लिए उपलब्ध नहीं हैं
     
  • आप उन कपड़ों की ख़रीद या सफ़ाई के लिए कटौती क्लेम नहीं कर सकते जो आपने अपने काम पर पहनने के लिए ख़रीदे हैं पर जो आपके व्यवसाय के लिए विशिष्ट नहीं हैं, जैसे कि काली पतलून और सफ़ेद कमीज़, या एक सूट, चाहे आपका नियोक्ता कहता है कि उन्हें पहनना अनिवार्य है।

ये कपड़े चलन पर आधारित हैं, आम तौर पर ये विशिष्ट नहीं होते और पर्याप्त रूप से आपके नियोक्ता के लिए विशिष्ट या अद्वितीय नहीं होते।

  • आप आम कपड़ों की ख़रीद या धुलाई के लिए कटौती क्लेम नहीं कर सकते (जैसे कि जीन्स, ड्रिल शर्ट्स, शॉर्ट्स, पतलून, ज़ुराबें या बूट) क्योंकि ये काम पर होने वाले ख़तरों से सुरक्षा प्रदान करने की क्षमताएँ नहीं रखते।

काम पर पहनने की अनिवार्य यूनिफ़ॉर्म कपड़ों का एक ऐसा सेट है जो आपको एक ऐसे संस्थान के कर्मचारी की पहचान प्रदान करता है जिसकी नीतियों में आपके लिए काम पर यूनिफ़ॉर्म पहनना अनिवार्य है।

  • आप उन जूतों, ज़ुराबों और स्टॉकिंग्स के लिए कटौती क्लेम कर सकते हैं जो एक विशिष्ट, अनिवार्य यूनिफ़ॉर्म का एक अनिवार्य हिस्सा हैं और जिनकी विशेषताएँ (जैसे कि रंग. स्टाइल और किस्म) आपके नियोक्ता की यूनिफ़ॉर्म पॉलिसी में लिखी हुई हैं।
  • आप उस विशिष्ट कपड़े के मद के लिए कटौती क्लेम कर सकते हैं जो विशिष्ट है, जैसे कि स्वेटर, यदि आपके लिए काम के समय उसका पहनना अनिवार्य है।
  • यूनिफ़ॉर्म जो अनिवार्य नहीं है, कपड़ों और अन्य वस्तुओं का (सुरक्षा के लिए या व्यवसाय विशिष्ट के लिए नहीं) एक ऐसा सेट है:
    • जो किसी नियोक्ता, उत्पाद या सेवा की विशिष्ट पहचान है
    • कर्मचारियों के लिए जिसे पहनना अनिवार्य नहीं है।
     
  • काम की यूनिफ़ॉर्म जो अनिवार्य नहीं है, आप उसके ख़र्चे के लिए कटौती केवल तभी क्लेम कर सकते हैं यदि आपके नियोक्ता ने उसका डिज़ाइन ओज़इंडस्ट्री के साथ पंजीकृत किया है।
  • जूते, ज़ुराबें और स्टॉकिंग्स उस यूनिफ़ॉर्म का एक हिस्सा नहीं हो सकते जिसका काम के समय पहनना अनिवार्य नहीं है
  • काम की यूनिफ़ॉर्म जो अनिवार्य नहीं है, आप उसके किसी विशिष्ट मद, जैसे कि स्वेटर के लिए कटौती क्लेम नहीं कर सकते।

रिकॉर्ड रखना

यदि नीचे लिखी दोनों बातें आप पर लागू होती हैं तो आपको सफ़ाई के ख़र्चों के लिए लिखित सबूत रखना होगा, जैसे कि डायरी में की गईं एंट्री (जो कम से कम एक महीने के लिए आपकी आम परिस्थितियों को दर्शाती हों) और रसीदें:

  • आपके क्लेम की राशि $150 से अधिक है।
  • आपके काम से सम्बंधित कुल ख़र्चे $300 से अधिक हैं।

यदि आपको कपड़ों की सफ़ाई के लिए लिखित सबूत रखने की आवश्यकता नहीं है तो आप अपने क्लेम की राशि का युक्तिसंगत अंदाज़ लगा सकते हैं। यदि आप अपने कपड़ों को स्वयं धोते, सुखाते और इस्त्री करते हैं तो हमारे विचार से आपके कपड़ों की सफ़ाई (उन्हें धोना, सुखाना और इस्त्री करना) के क्लेम की राशि का युक्तिसंगत अंदाज़ होगा:

  • $1 प्रति लोड यदि उसमें सिर्फ आपके काम से सम्बंधित कपडे ही हैं
  • 50 सेंट प्रति लोड यदि आप उसमें अन्य कपड़े भी शामिल करके धोते हैं

अलाउंस

यदि आपको अपने नियोक्ता से कपड़ों की सफ़ाई के लिए कोई अलाउंस मिलता है तो:

  • आप केवल अपने वास्तविक ख़र्चे की कटौती का क्लेम ही कर सकते हैं, मिलने वाले पूरे अलाउंस का नहीं
  • अलाउंस आपकी कर योग्य आय है, उसे आपको अपने टैक्स रिटर्न में शामिल करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए अपने टैक्स एजेंट से बात करें या ato.gov.au/clothingandlaundryपर जाएँ

QC59000